Movie Review: शेफ के इमोशन और पैशन को बखूबी पर्दे पर उतारती है फिल्‍म

शेफफिल्म–  शेफ

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 14 मिनट

स्टार कास्ट– सैफ अली खान, स्वर कांबले, पद्मप्रिया जानकीरमन, दिनेश प्रभाकर, चन्दन रॉय सान्याल, मिलिंद सोमन

डायरेक्टर–  राजा कृष्णा मेनन

प्रोड्यूसर– भूषण कुमार, कष्‍ण कुमार, राजा मेनन, विक्रम मल्‍‍होत्रा, जननी रविचंद्रन

म्‍यूजिक– रघू दिक्षित, अमाल मलिक

कहानी–  फिल्‍म की कहानी रोशन कालरा (सैफ अली खान) पर आधारित है। उसका खाना बनाने का शौफ वक्‍त के साथ पैशन बन जाता है। वह उसी में अपना भविष्‍य तलाशने लगता है। इस बात से उसके पापा काफी नाराज होते हैं। वह चाहते हैं कि वह इंजीनियर बने लेकिन रोशन ऐसा नहीं चाहता इ‍सलिए वह घर छोड़कर भाग जाता है।

घर से भागकर वह न्‍यूयॉर्क के एक गली किचन नाम के रेस्‍त्रां में शेफ के तौर पर काम करता है। इसके बाद उसकी जिंदगी में राधा मेनन (पद्मप्रिया) की एंट्री होती है। दोनों का प्‍यार शादी में बदल जाता है। आगे चलकर दोनों का एक बेटा (स्‍वर कांब्ले) होता है।

रोशन का पैशन एक बार फिर उसकी जिंदगी में उथल पुथल मचा देता है। राधा से उसका डिवोर्स हो जाता है। एक ओर राधा अपने बेटे के साथ अकेली केरल में रहती है और रोशन न्यूयॉर्क में रहता है। एक समय ऐसा आता है जब रोशन को एहसास होता है कि उसे अपने बेटे को थोड़ा समय देना चाहिए तब वह वापस आता है।

यहां से कहानी में ट्विस्‍ट आना शुरू होता है। दोनों के रिश्‍तों की दूरियां नजदीकियों में बदलती हैं। उसके बाद फिर एक समय आता है जब रोशन वापस जाने की सोचता है। नए ट्विस्‍ट एंड टर्न से कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें:   विनोद खन्‍ना के जन्‍मदिन पर जानिए उनसे जुड़े चौंका देने वाले सच

एक्टिंग– फिल्‍म की पूरी स्‍टारकास्‍ट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। सैफ ने अपने किरदार के साथ पूरा न्‍याय किया है। सभी स्‍टार्स ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। सैफ ने अलावा स्‍वर कांब्‍ले और पद्मप्रिया अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। चन्दन रॉय सान्याल की एक्‍टिंग भी बहुत अच्‍छी रही है। मिलिंद का कैमियों भी जबरदस्‍त है।

यह भी पढ़ें: विनोद खन्ना की वो आखिरी ख्वाहिश जो कभी नहीं हुई पूरी

डायरेक्शन– शेफ का डायरेक्शन अच्‍छा है। कहानी की पकड़ काफी मजबूत है। क्‍लामैक्‍स का हिस्‍सा थोड़ा सा कमजोर दिख है, जिसमें सुधार किया जा सकता था।

म्यूजिक– फिल्‍म शेफ का म्‍यूजिक अच्‍छा है। रिलीज से पहले लॉन्‍च हुए अमूमन सभी गाने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अरमान और अमाल मलिक का गाना ‘तेरे मेरे’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

देखें या नहीं– फैमिली, प्‍यार और पैशन से भरपूर इस फिल्‍म को देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।

 

LIVE TV