चीन, अमेरिका की कंपनियों के बीच 9 अरब डॉलर के समझौते

चीनबीजिंग। चीन और अमेरिका की कंपनियों के बीच बुधवार को नौ अरब डॉलर के कुल 19 समझौते हुए। राष्ट्रपति ट्रंप की ची न की यात्रा के पहले दिन ही यह समझौता हुआ है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीन के उपप्रधानमंत्री वांग यांग और अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस के बीच ग्रेट हॉल में यह समझौते हुए। ये समझौते ऊर्जा, कृषि और वैज्ञानिकी क्षेत्रों में हुए। राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को बीजिंग पहुंचे थे।

इस दौरान ट्रंप के साथ विमानन, कृषि, जैव प्रौद्योगिकी और मशीनरी क्षेत्रों की लगभग 30 बड़ी कंपनियों के अधिकारी हैं। रॉस ने जारी बयान में कहा कि अमेरिका का उद्देश्य ची न के साथ व्यापार घाटे को कम करना है।

सीरियाई सेना ने पूर्वी सीरिया में आईएस के गढ़ को मुक्त कराया

शिवसेना का 2019 ‘चुनावी तंज’: बीजेपी जीत सकती है 800 सीटें, इन्हें बातें आती हैं गिनती नहीं

LIVE TV