सीरियाई सेना ने पूर्वी सीरिया में आईएस के गढ़ को मुक्त कराया

सीरियादमिश्क। सीरियाई सेना और संबद्ध लड़ाकों ने बुधवार को पूर्वी सीरिया में आईएस के चंगुल से अल-बुकामल शहर को आजाद कराया। रिपोर्ट के मुताबिक, बम निरोधक दस्तों ने आईएस को हराने के बाद शहर का मुआयना कर रहे हैं।

अल-बुकामल में सेना के घुसने के कुछ ही घंटों में इस शहर को आईएस के चंगुल से आजाद करा लिया गया। यह शहर इराकी सीमा के पास देश का आखिरी हिस्सा था, जिस पर आईएस का नियंत्रण था।

सूत्र के मुताबिक, सीरियाई और इराकी सेना के सीमा पर एकजुट होने के बाद आईएस को शिकस्त दी गई। इस शहर से नियंत्रण खोने के बाद आईएस के आतंकवादियों ने सीरिया में अपना आधार खो दिया है।

शोध: केला दिलाता है दिल से जुड़ी बीमारियों से निजात

राष्ट्रपति कोविंद का पटना दौरा, कृषि रोडमैप को करेंगे लॉन्च

LIVE TV