‘दीदी’ के गढ़ में ‘चाणक्य’ की दहाड़, बोले- ‘दुर्गा पूजा रोकी तो सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे’

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता के मायो रोड पर पार्टी की रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला।

अमित शाह

तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा बंगाल के कोने-कोने तक जाएगी। एनआरसी रजिस्टर पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा- राहुल गांधी और ममता बनर्जी चाहे जितना विरोध कर लें, नेशनल रजिस्टर उनके रोकने से नहीं रुकेगा।

उन्होंने कहा, “बंगाल के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठिए बम धमाके करते हैं। उन्हें निकाल बाहर करना चाहिए कि नहीं? जिस धरती पर रामकृष्ण के भजन, चैतन्य महाप्रभु की वाणी गूंजती थी, आज वहां बम के धमाके गूंजते हैं। तृणमूल के शासन में बम और बंदूक बनाने की फैक्ट्रियां फल-फूल रही हैं। प। बंगाल की संस्कृति को वापस लाने के लिए यहां भाजपा की सरकार बनानी होगी।”

यह भी पढ़ेंःधर्मेद्र प्रधान ने सु्झाया, युवाओं को पढ़ाई के साथ कमाई के साथ हुनर विकसित करने का मंत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बंद कर दिया गया, स्कूलों में सरस्वती पूजा रोक दी गई. अगर बीजेपी की सरकार आई तो हर हाल में इन्हें किया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि अगर अगली बार दुर्गापूजा को रोका गया तो भाजपा के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी या राहुल गांधी की कोशिशों से एनआरसी की प्रकिया नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि एनआरसी घुसपैठियों को भगाने के लिए है। असम में न्यायिक तरीके से इसे लागू किया जाएगा। न तो ममता बनर्जी इसे रोक सकती हैं और न ही राहुल गांधी।

यह भी पढ़ेंःउद्योगपतियों की नहीं, छत्तीसगढ़ के सपनों की पार्टी है कांग्रेस : राहुल

अमित शाह ने कहा कि हाल में हुए पंचायत चुनावों में विपक्षी उम्मीदवारों को उतरने ही नहीं दिया गया और उम्मीदवारों का निर्विरोध चुने जाने का भी रिकॉर्ड बना दिया। पार्टी के 65 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया, इसके बावजूद पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां या तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल की जनता ने मौका दिया लेकिन ये राज्य का विकास नहीं कर सके। बीजेपी को मौका मिला तो ही राज्य का विकास हो सकेगा।

देंखें वीडीयोः

 

LIVE TV