नीति आयोग के CEO का बयान, बंद हो जाएंगे सभी बैंक!

नीति आयोगनई दिल्ली। साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके बाद से सरकार ने देश की जनता से कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की आपील की थी। पीएम मोदी की आपील को जानता का भरपूर सहयोग मिला और लोगों ने छोटे से छोटे लेन देन में डिजीटल ट्रांजेक्शन अपनाना शुरू कर दिया। मौजूदा स्थिति ये है कि लोग बैंक में जाना कम ही पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मानहानि किनारे! केजरीवाल की डिनर पार्टी में पहुंचे जेटली, भड़क गई कांग्रेस

इस बात को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने गुरुवार को कहा कि, “भौतिक रूप से बैंक और उनकी शाखाओं में जाना अगले तीन साल में अप्रासंगिक हो जाएगा क्योंकि डाटा खपत और डाटा विश्लेषण से वित्तीय समावेश को और गति मिलेगी”।

एक परिचर्चा में भाग लेते हुए अमिताभ कांत ने कहा कि, “भारत एकमात्र देश है जहां एक अरब से अधिक लोगों को आधार कार्ड (बायोमेट्रिक) जारी किए गए हैं। अगले तीन साल में भारत में एक अरब से अधिक स्मार्टफोन होंगे”।

यह भी पढ़ें : अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का भी होगा सीधा प्रसारण!

अमिताभ कांत ने आगे कहा कि “देश में मोबाइल डाटा खपत अमेरिका और चीन के संयुक्त डाटा खपत से अधिक है। परिचर्चा में भाग लेते हुए पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि दुनिया में नया बैंकिंग मॉडल भारत से आएगा और पेटीएम भारत मॉडल का शुरुआती उदाहरण होगा”।

LIVE TV