अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का भी होगा सीधा प्रसारण!

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाईनई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान लोकसभा और राज्‍यसभा की तर्ज पर लाइव प्रसारण की मांग उठी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई. ये याचिका वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता इंदिरा जयसिंह द्वारा दायर की गई है.

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को देख सकेंगे लोग!

इस याचिका में संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर शीर्ष अदालत में न्यायिक कार्यवाही के सीधे प्रसारण की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : कहानी उन जिंदा भूतों की… जिन्हें छूने से इंसान को मिलती है मौत

याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि इस मसले पर सही समय आने पर सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही हर राज्य में निचली अदालतों और न्यायाधिकरणों की आडियो के साथ सीसीटीवी वीडियो रिकार्डिंग की अनुमति दी थी. इसके पीछे पारदर्शिता लाना बताया गया था.

यह भी पढ़ें : बिना आंख वाले लोगों को भी आते हैं रंगीन सपने, ऐसी दिखती है दुनिया

याचिकाकर्ता अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह खुद कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कहा कि नागरिकों को सूचना का अधिकार है और संवैधानिक तथा राष्ट्रीय महत्व के मामलों का सीधा प्रसारण होना चाहिए. उन्होंने पचिमी देशों का हवाला देते हुए कहा कि वहां ये नियम पहले से ही लागू है.

 

LIVE TV