
नई दिल्ली| केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सोमवार को कहा गया कि भारत-नेपाल संपर्क परियोजनाओं में शामिल मेची नदी सेतु निर्माण प्रगति की दिशा में है। परियोजना की समीक्षा के बाद मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत-नेपाल सीमा स्थित मेची नदी पर बनने वाले सेतु की परियोजना प्रगति पर है और इस संबंध में ठेकेदार को जल्द आशय पत्र जारी किया जाएगा।
योगी सरकार ने अब तक किया ही क्या है : मुलायम सिंह यादव
पिपराकोथी-रक्सौल सड़क (एनएच-57 ए) के संबंध में बताया कि एनएचएआई को इस राजमार्ग की मरम्मत के लिए निविदाएं मिली हैं और इस महीने के अंत तक ठेके दिए जाएंगे।
एनएचएआई की ओर से एनएच 57 ए पर मीरगंज सेतु का भी सर्वेक्षण किया गया है।
भारत नेपाल के तराई क्षेत्र में 600 किलोमीटर पोस्टल रोड के निर्माण का परामर्शदाता है।
योगी के नए ‘सिपाही’ आज से संभालेंगे जिम्मेदारी, सामने होंगी शहर की चुनौतियां
भारत और नेपाल के बीच किए गए समझौते के मुताबिक 2010 में नेपाल की ओर से ठेकेदारों की लापरवाही के चलते परियोजना को पूरा करने के प्रयास में विफल होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।