श्रीनगर : सीआरपीएफ जवानों पर हुआ पेट्रोल बम से हमला, एक घायल
श्रीनगर। पेट्रोल बम हमले में सोमवार को यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि सफा कदल शहर में सीआरपीएफ के जवान पर हमला किया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर के सफा कदल इलाके में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात किए गए सीआरपीएफ के जवान पर असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल बम फेंका जिसके कारण उन्हें मामूली चोटें आईं।”
अगर मिल जाती UPA की हरी झंडी तो 26/11 का बदला तुरन्त ले लेते भारतीय जवान
अलगाववादी नेताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए अधिकारियों ने सोमवार को सफा कदल में प्रतिबंध लगाया था।
अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रतिबंध
वहीं जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक, “नौहट्टा, खानयार, रैनवाड़ी, एम.आर.गंज और सफा कडल में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। मैसूमा और क्रालखुद में भी आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।”
संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) के अलगाववादी नेताओं ने विभिन्न जेलों में बंद स्थानीय कैदियों के प्रति एकजुटता दर्शाते हुए घाटी में बंद का आह्वान किया है।
कचरे के ढ़ेर में मिले 200 मतदाता पहचान पत्र, जांच जारी
प्रशासन ने अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख को उनके निवास स्थान पर नजरबंद रखा हुआ है।
सैयद अली गिलानी भी हैदरपोरा में अपने आवास पर नजरबंद हैं।