अगर मिल जाती UPA की हरी झंडी तो 26/11 का बदला तुरन्त ले लेते भारतीय जवान
नई दिल्ली। 26/11 की वो काली रात कौन भूल सकता है, जब आतंकी हमले से पूरी मुंबई दहल उठी थी। कल यानी सोमवार को (26/11) हमले की नौवीं बरसी पर शहीद हुए लोगों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। जब-जब भी इस हमले का जिक्र होता है भारत के लोगों के मन में आतंकियों और पाकिस्तान के प्रति गुस्से का भाव भर जाता है और बस एक सवाल उठता कि आखिर हम पाकिस्तान को सबक क्यों नही सिखाते हैं?
गुजरात चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 15 और उम्मीदवारों की सूची
लेकिन क्या आपको पता है कि इस हमले के तुरंत बाद वायुसेना ने आर्मी के साथ मिलकर पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की योजना बना ली थी। लेकिन देश के दुश्मनों से बदला लेने की ये योजना धरी की धरी रह गई। क्योंकि वायुसेना सरकार से हरीझंडी का इंतजार करती रह गई। और मौजूदा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
इस बात का खुलासा साल 2008 के दौरान वायुसेना की कमान संभालने वाले पूर्व एयर चीफ मार्शल फली मेजर ने की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही हैं।
कचरे के ढ़ेर में मिले 200 मतदाता पहचान पत्र, जांच जारी
बता दें उस दौरान केन्द्र में डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और दिल्ली में कांग्रेस की अगुवाई में UPA की सरकार थी।
फली मेजर के मुताबिक, ‘मुंबई पर आतंकी हमले के 2 दिन बाद आर्मी चीफ, एयर मार्शल और नौसेना चीफ की प्रधानमंत्री आवास में डॉ मनमोहन सिंह के साथ मीटिंग थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा सचिव के अलावा, कई उच्च अधिकारी शामिल थे’।
बताया कि इस मीटिंग में हमले पर चर्चा हुई और इसके बाद क्या किया जा सकता है इस पर भी मंथन किया गया। इस बीच तीनों सेना के अध्यक्षों ने भी आपस में चर्चा की थी और पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल किये जा सकने वाले विकल्पों पर चर्चा की थी।
‘देश में कहीं भी कराया जा सकता है मुझ पर हमला, पीएम मोदी रच रहे साजिश’
मेजर ने कहा, ‘ये दुश्मन को जवाब देने की बेसिक तैयारी ही थी। हमारे दिमाग में कई और विकल्प भी चल रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने फाइटर एयरक्राफ्ट तय किये, किन हथियारों से हमला किया जाए, कैसे हमला किया जाए, हमले के लिए ये सारे प्लान तैयार थे।
लेकिन हम जिस चीज का इंतजार कर रहे थे वो था टारगेट सिस्टम और सरकार की ओर से हरी झंडी।
अपने गढ़ में पहुंचते ही मोदी ने भरी हुंकार, बोले- गुजरात मेरी मां और मैं इसका बेटा
बता दें उरी में आतंकी हमले के बाद केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की अगुआइ में सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इसमें देश की सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कर कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था।
https://youtu.be/vtrvT1UncYM