चक्रवात ओखी : केंद्र सरकार ने केरल को 133 करोड़ रुपये जारी किए

चक्रवात ओखीतिरुवनंतपुरम। केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया दल केरल के चक्रवात ओखी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है और दल ने बुधवार को राज्य सरकार को आपदा राहत कार्यो के लिए पहली किश्त के तौर पर 133 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी प्रदान कर दी।

केरल और तमिडनाडु के दक्षिणी जिले 30 नवंबर को तूफान ओखी से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

केंद्र सरकार के दल में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों की अगुवाई गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी विपिन मलिक कर रहे हैं। यह दल दो भागों में बंटकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। एक दल केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर, मल्लपुरम जिलों का दौरा कर रहा है, वहीं, मलिक दूसरे दल के साथ राज्य की राजधानी के आसपास के तटीय इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

मलिक ने यहां मीडिया से कहा, “हमने आज 133 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जोकि राज्य सरकार द्वारा मांगे गए 422 करोड़ रुपये का हिस्सा है।”

बुधवार को कोझीकोड में एक और मछुआरे का शव बरामद किया और अब इस चक्रवात से मरने वालों की संख्या अब तक 75 हो चुकी है। लैटिन चर्च के अधिकारियों के मुताबिक गुमशुदा लोगों की संख्या बढ़कर 250 हो चुकी है। केंद्रीय दल राज्य में शुक्रवार तक रहेगा।

LIVE TV