
नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को अगले सेशन (2019-20) से बदलने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सीबीएससी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को और भी वैचारिक बनाने के बारे में सोच रहा है।
इसमें ये भी योजना बनाई जा रही है कि फरवरी में वोकेशनल परीक्षा कराई जाए और फिर मार्च के अंत तक बोर्ड की परीक्षाएं खत्म करा दी जाएं।
मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि अगले सेशन के प्रश्नपत्र में 1 से 5 नंबर के ऐसे सवाल अधिक हो सकते हैं जिनके जवाब छोटे हों।
बोर्ड के अधिकारी के अनुसार अगले साल के प्रश्नपत्र में छात्रों की महत्वपूर्ण सोच क्षमता और वैचारिकता पर फोकस रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के नए पैटर्न को एकेडमिक ईयर 2019-20 से ही लागू किया जाएगा।
इस प्रस्तावित प्लान में बोर्ड फरवरी में वोकेशनल कोर्स के लिए परीक्षा करा सकता है जबकि मेन कोर्स के लिए मार्च में परीक्षा आयोजित होगी। इस बदलाव का उद्देश्य है कि परीक्षाओं को समय से खत्म कराया जाए और नतीजे अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में दे दिए जाएं।
खबर है कि ये प्लान पूरी तरह तैयार हो चुका है और बोर्ड ने इसपर काम भी शुरु कर दिया गया है।