
आज यानी गुरुवार की शाम केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सभी 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए खास होने वाली है। आपको बता दें कि शाम 6 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ‘निशंक’ द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की जाएगी। जैसे ही शिक्षा मंत्री बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करते हैं उसके बाद आपको सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट उपलब्ध हो जाएगी। यदि आपको अपनी डेटशीट डाउनलोड करना होगा तो आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जा सकते हैं।

अगर बात करें बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट की तो उस पर जा छात्र विभिन्न विषयों की परीक्षाओं की तारीखों के साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों को भी देख व डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के चलते सभी कुछ में बदलाव हुए हैं व सभी परिक्षाएं तय सीमा के बाद ही आयोजित करायी गई हैं। जिसके बाद सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को परिक्षाओं की तारीखों को लेकर कई शंकाएं थी। लेकिन सीबीएसी के सभी विद्यारिथियों को आज शान 6 बजे सब8 कुछ पता चल जाएगा। शिक्षा मंत्री निशंक ने डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द विचार-विमर्श किया जाएगा और ये परीक्षाएं फरवरी के बाद ही कराई जाएंगी।

विद्यार्थी ऐसे डाउनलोड करें CBSE डेटशीट 2021
♦ सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
♦ मौजूद होम पेज पर ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में डेटशीट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
♦ यह करते ही सीबीएसई 2021 परीक्षाओं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में खुल जाएगी।
♦ इसके बाद विद्यार्थी दसवीं या बारहवीं की डेटशीट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।