
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक कक्षा बारहवीं का परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया गया है। अब अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि कक्षा 10वीं का परिणाम 1 अगस्त को जारी हो सकता है। इस बार 12वीं में 99.67 फीसदी छात्राएं और 99.13 फीसदी छात्र पास हुए है।

बता दें कि इस बार इस बार वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के तहत अंक दिए गए हैं, इसलिए यह संभावना है कि सीबीएसई छात्रों को अंकों की पुन: जांच के लिए अनुरोध करने की अनुमति नहीं देगा। सीआईएससीई ने भी छात्रों को रीचेकिंग के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, छात्र गणना के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साल कुल 12 लाख 96 हजार 318 छात्रों ने 99.37 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की है।
ऐसे देखें परिणाम…
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें.
- सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.