CBSE: आज जारी की जाएगी 10वीं-12वीं की परीक्षा तिथि,जानें पूरी खबर…

नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी ।आज 18 मई को बाकि बची हुई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएंगी। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी।आपको बता दें कि पहले 16 मई को एक ट्वीट कर तिथि घोषित करने को कहा गया था ,लेकिन बाद में बदल दिया गया ।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।@PMOIndia @HMOIndia @HRDMinistry @SanjayDhotreMP

— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2020

 

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन लागू है। ऐसे में देश भर के स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और मार्च के बाद से परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। ध्यान दें कि कुछ दिन पहले बोर्ड ने ये घोषणा की थी कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये घोषणा 10वीं के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्र और 12वीं के सभी राज्यों के छात्रों के की गई थी। इसके अलावा बोर्ड ने लॉकडाउन के चलते और समय की कमी के कारण केवल प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।

 

LIVE TV