15 मिनट भी मेरा सामना नहीं कर सकता 56 इंच का सीना: राहुल गांधी
अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री पर हमला करने का एक भी मौका नहीं गवाया। एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राहुल गांधी ने छात्रों द्वारा सवाल पूछे जाने पर सारी समस्याओं का जिम्मेदार मोदी और योगी को बताया। यहां तक कि जब राहुल से अमेठी के विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरा काम लोकसभा में कानून बनाना हैं अमेठी यूपी में होने के कारण इसके विकास की जिम्मेदारी सीएम योगी की हैं।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह पार्लियामेंट में खड़े होने से डरते हैं। और अगर हमें पार्लियामेंट में 15 मिनट भाषण का समय मिल जाए तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे। चाहे वह राफेल का मामला हो या नीरव मोदी का य नोटबंदी का।
यह भी पढ़े: 18 साल बाद इस विकट स्थिति में फंसे अखिलेश, ‘बुआ’ का भी हुआ बुरा हाल
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल में सीधे चोरी की है। 45 हजार करोड़ रुपए एक उद्योगपति मित्र को दिया। एचएएल से छीना, बैंगलोर में रोजगार छीना। राहुल गांधी ने पूछा कि किसके अच्छे दिन आये। मोदी जी ने कहा था जनता के अच्छे दिन आएंगे। सच्चाई क्या है? सिर्फ 15 लोगों के अच्छे दिन आये। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को लाइन में लगाया। आपकी जेब से 500 और 1000 का नोट छीनकर नीरव मोदी की जेब में डाला। गरीब किसान मजदूर के बुरे दिन आ गए।
यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश से भाजपा के लिए एक और बुरी खबर, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मेरा सीना 56 इंच का है। इसके बाद भी उनके सीने में गरीबों के लिए जरा सी भी जगह नहीं है। उसने सीने में तो देश के नामचीन रईसों के लिए बड़ी जगह है। इसी कारण गरीब वहां से बाहर तथा उपेक्षित है।