Cabinet Meeting: बस कुछ ही देर में दूर हो जायेगा कश्मीर पर संशय, PM मोदी सहित अन्य पहुंचे
जम्मू कश्मीर पर चली आ रही उहापोह की स्तिथि अब कुछ ही देर में साफ़ हो जाएगी. सरकार ने इसके समाधान के लिए आज सुबह एक कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इसके लिए डोभाल और अमित शाह सहित कई बड़े नेता पहुँच रहे हैं. ये कयास लगाये जा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसी बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं।
कहा जा रहा है कि कैबिनेट के बैठक में पीएम अपने सहयोगियों को राज्य की स्थिति और सरकार की रणनीति की जानकारी देने के साथ कुछ अहम फैसला कर सकते हैं। चूंकि सत्र के तत्काल बाद गृह मंत्री कश्मीर जा रहे हैं, इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि सरकार राज्य के संदर्भ में कुछ बड़े फैसले ले सकती है।
कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री आवास पर ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक भी होनी है। जिसमें जम्मू और कश्मीर में पैदा हुए हालात की समीक्षा की जा सकती है। इसी बीच जम्मू और कश्मीर में देर रात धारा 144 लागू कर दी गई है जबकि कश्मीर के सभी वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।
कश्मीर में बदलते हालात को देखते महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला हुए नजरबंद, धारा 144 लागू…
सरकार के ताबड़तोड़ निर्णय के कारण विपक्ष में हलचल है। कांग्रेस ने जहां स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस लगातार केंद्र सरकार पर अंधेरे में रखने का आरोप लगा रहे हैं। खासतौर से राज्यपाल के दो-तीन इंतजार करें संबंधी बयान ने राज्य में कुछ बड़ा होने संबंधी कयासों को हवा दी है।