Cab Driver ने कार में लिखा, ‘Don’t Call Me Bhaiya’, देखें फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया में पर एक Cab Driver का लिखा हुआ नोट खूब वायरल हो रहा है। कैब ड्राइवर ने नोट पर लिखा, “मुझे भैया या अंकल न कहें (Don’t Call Me Bhaiya And Uncle )” इस तस्वीर को ट्विटर यूजर पर सोहिनी एम ने शेयर किया है। इस पोस्ट पर अब हर कोई अजीबो गरीब प्रतिक्रिया दे रहा है साथ ही ड्राइवर का सेंस ऑफ ह्यूमर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है।

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई फोटो या वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फोटो एक उबर ड्राइवर से जुडी है। फोटो में देखा जा सकता है कि उबर कैब के ड्राइवर ने अपनी बगल वाली सीट के पीछे एक नोट चिपकाया हुआ है। नोट पर ड्राइवर ने लिखा, “मुझे भैया या अंकल न कहें।” इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर सोहिनी एम शेयर किया है। अब ड्राइवर का सेंस ऑफ ह्यूमर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। हालांकि इसको लेकर अब उबर इंडिया का भी रिएक्शन आ गया है।

दरअसल जहां कुछ SOCIAL MEDIA USERS ने Cab Driver के जीनियस IDEA के लिए उसकी सराहना की, वहीं कुछ इस बात को लेकर असमंजस में थे कि Driver को फिर कैसे संबोधित किया जाए। एक User ने लिखा कि “मैं हर ड्राइवर को” ड्राइवर साहब “कहता हूं क्योंकि मैंने एक ड्राइवर से ऐसा कहा था और वह बहुत खुश था। क्योंकि 20 वर्षों में किसी ने भी उन्हें साहब नहीं कहा था।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं हमेशा लोगों को बॉस कहता रहा हूं।”

ऐसे ही एक फोटो और भी है जिसमें कैब चालक अपनी सीट के पीछे एक नोट ऐसे ही एक और फोटो वायरल हो रह है। इस फोटो में भी लगभग वही बातें देखी जा सकती हैं। please do not address me bhaiya or uncle. kindly address as sarda rjior by name.

ODI cricket in Lucknow: IND-SA के बीच पहला वनडे इकाना स्टेडियम में, ऐसे मिलेगा ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकट

LIVE TV