
रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी
अमेठी – धारा 144 को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके ही कार्यालय में कैद कर दिया था । लगभग 2 घंटे की कार्यालय के अंदर की मीटिंग करने के उपरांत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब पार्टी कार्यालय से बाहर निकलकर कलेक्ट्रेट जाने की कोशिश की तभी पुलिस वालों ने सभी को घेर लिया और वहीं पर इकट्ठे कर रोक दिया गया। तभी मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव एवं जिला महिला महासचिव गुंजन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लिया।
कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के आह्वान पर समाजवादी पार्टी 18 बिंदुओं पर ज्ञापन दे रही है । जिसमें नागरिकता बिल विधेयक जो पास हुआ है ।
उसका विरोध है महिलाओं के साथ जो उत्पीड़न किया जा रहा है । उसका विरोध है गन्ना किसान की का मूल्य बढ़ाने के लिए और छात्र,नौजवान तथा बेरोजगारों के साथ जो अत्याचार हो रहा है। उसके खिलाफ और धान खरीद में अनियमितता सहित 18 बिंदुओं पर हम लोग सड़क पर उतरे हैं। महामहिम राज्यपाल महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है।
यदि हमारी मांगे नहीं पूरी होती हैं तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो आगे दिशानिर्देश होगा उसके हिसाब से हम लोग काम करेंगे। अगर यह मांगे नहीं मानते हैं तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे या जो भाजपा की जुल्मी सरकार है । इसकी एक से एक बचाने का काम करेंगे ।
समाजवादी पार्टी की जिला महिला महासचिव गुंजन सिंह ने कहा कि- आज यह धरना प्रदर्शन लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हो रहा है। इसमें हम लोग CAB नागरिकता बिल का विरोध कर रहे हैं । यह बीजेपी संविधान के खिलाफ संघ की राजनीति लाना चाहती है। हम लोग उसके खिलाफ हैं । हिंदू मुसलमान गंगा जमुना की तहजीब पर एक महासागर की तरह है।
धारा 144 लागू होने के बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कही ये बात
मोदी योगी जी आप उसे तालाब ना बनाइए । इस मिट्टी में हिंदू और मुस्लिम का खून शामिल है । यह किसी योगी और मोदी के बाप का नहीं है । यदि हम लोगों की मांगें नहीं पूरी की जाती है तो इसके बाद बहुत बड़ा जनाक्रोश और आंदोलन होगा।