CAA के विरोध में एएमयू में एक बार फिर से निकला विशाल कैंडल मार्च, जमकर लगे आज़ादी के नारे

REPORT:-ARJUN VARSHNAY/ALIGARH

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छुट्टी के बावजूद हजारों छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च, प्रोटेस्ट के दौरान एक बार फिर से लगे जमकर आज़ादी के नारे, प्रोटेस्ट में एएमयू छात्र-छात्राएं, नॉन टीचिंग स्टाफ, छात्रों के परिजन और आसपास के लोगों ने लिया भाग, मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स रहा तैनात, एनआरसी, सीएए और एएमयू वीसी व रजिस्ट्रार के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।

कैंडल मार्च

एनआरसी और सीएए के विरोध में निकाला कैंडल मार्च-

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सभी को पता है कि 15 दिसंबर से ही छुट्टियां चल रही हैं। बावजूद उसके एक बार फिर से हजारों की तादात में छात्र-छात्राओं के रूप एकत्रित हुई भीड़ ने एनआरसी और सीएए के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान जमकर कैंपस में आजादी के नारे लगे।

इतना ही नहीं सरकार को भी कोसते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद भी किया गया। 15 दिसंबर को कैंपस में पुलिस प्रशासन द्वारा घुसकर कार्रवाई के चलते एएमयू वीसी और रजिस्ट्रार का भी विरोध किया जा रहा है। उनकी मांग है कि एएमयू वीसी और रजिस्ट्रार जल्द से जल्द इस्तीफा दे दें।

CAA को लेकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर अधिवक्ता ने दी असदुद्दीन ओवैसी सहित दर्ज़नभर नेताओं के खिलाफ कोर्ट में शिकायत

अन्यथा की स्थिति में 5 जनवरी को जब कैंपस में छात्र वापस आएंगे तो एएमयू वीसी और रजिस्ट्रार के द्वारा इस्तीफा जब तक नहीं दे दिया जाएगा, कोई भी छात्र ना पड़ेगा और ना ही कोई और काम करने देगा।

इस प्रोटेस्ट में छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्र-छात्राओं के परिजनों समेत बाहरी लोग भी बेइंतहा शामिल हुए। इस दौरान एएमयू कैंपस के पास भारी मात्रा में पुलिस फोर्स अलर्ट रहा।

LIVE TV