एक करोड़ की लागत से बना कानपुर में बटरफ्लाई पार्क, 50 प्रजातियों की दिखेंगी तितलियां

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लॉयन, गौरैया, सारस के बाद अब तितिलियों का कुनबा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश के पर्यटकों के लिए अखिलेश अब बटरफ्लाई पार्क बनाने जा रहे हैं।

बटरफ्लाई पार्क

अखिलेश यादव ने बैंगलोर के तितली पार्क से आकर्षित होकर कानपुर चिड़ियाघर में बटरफ्लाई पार्क बनाने की योजना को मंजूरी दे दी गई। इस पार्क का नाम भी बटरफ्लाई पार्क ही रखा गया है। एक करोड़ की लागत से बने इस पार्क का उद्घाटन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-एक्शन में यूपी पुलिस, अलग-अलग शहरों में एनकाउंटर

हालंकि, आम जनता के लिए ये पार्क मार्च महीने में खोला जाएगा। इस पार्क में तितलियों के लिए 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल भी लगाए गए हैं। जिनमें से कई ऐसे हैं जो सालभर खिले रहेंगे।

वहीं कानपूर जू के अधिकारियों का कहना है कि ईकोसिस्टम को बचाने का प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पार्क खोलने का कदम उठाया गया है। अब तक पार्क में 50 से ज्यादा प्रजातियों की तितलियों को देखा गया है।

यह भी पढ़ें-सरकार के सारे वादे हवाई, आम बजट से इस बार भी मायूस हैं बुंदेले किसान

पार्क में नियुक्त डॉक्टर आर के सिंह का कहना है कि पार्क में करीब 50 प्रजातियों की तितलियां हैं, हालंकि अभी इसकी आधिकारिक गिनती नहीं की गई है। अब तक 50 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे पार्क में लगाए गए हैं। आम जनता के लिए पार्क मार्च 2018 में खोला जाएगा।

LIVE TV