सांसदों की चाहत, एयरलाइन्स में मिले बिजनेस क्लास सीट

सांसद और विधायकनई दिल्ली| सांसद और विधायक कहने को तो जनता के प्रतिनिधि होते हैं. जमीनी तौर पर जनता से जुड़ने के अनेक दावे करते हैं लेकिन बात जब खुद की सुख-सुविधाओं की आती है तो सारी बातें दरकिनार कर बस अपने बारे में ही सोचते हैं. सांसदों द्वारा बिजनेस क्लास की सीट के लिए दिया गया सुझाव कुछ ऐसा ही है.

सांसद और विधायक को मिले बिजनेस क्लास सीट!

संसदीय समिति ने सुझाव दिया है कि घरेलू उड़ान के दौरान सीट खाली होने की स्थिति में सांसदों को बिजनेस क्लास की सीट अपग्रेड कर दी जाए.

उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जे.सी दिवाकर रेड्डी ने इस संबंध में नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव राजीव नारायण चौबे से मुलाकात की और अनुरोध किया कि  सभी घरेलू एयरलाइंस को इस संबंध में आदेश जारी किए जाएं.

यह भी पढ़ें : तलाक लेने गया कपल, कोर्ट ने दिया होटल में तीन रातों का ऑफर, बच गई…

अभी तक एयर इंडिया, जेट एयरवेज और विस्तारा एयरलाइन्स ही घरेलू उड़ान के लिए बिजनेस क्लास सीट्स मुहैया कराती हैं जबकि स्पाइस जेट और इंडिगो प्रीमियम दाम पर यात्रियों को एक्स्ट्रा लेग स्पेस वाली सीट की सुविधा देती हैं.

एक सांसद को सालभर में हवाई यात्रा के लिए 34 टिकट फ्री मिलते हैं, जिसमें उनके साथ एक सहयोगी भी जा सकता है. ये लोग बिजनेस क्लास में सफर कर सकते हैं. अगर सांसद सभी 34 टिकटों का इस्तेमाल नहीं कर पाते, तो बचे टिकट अगले साल में जुड़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया के दीवानों जरा संभालकर… कहीं आपका भी बैंक एकाउंट हो न जाए साफ़!

तेलगु देशम पार्टी के दिवाकर रेड्डी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राजीव नारायण चौबे से राजनीतिक यात्राओं का हवाला देते हुए कहा कि बिजनेस क्लास की सीट के खाली होने की दशा में उसे सांसदों को दे दिया जाये.

हालांकि समिति की ओर से इस सुझाव के बाद एयर इंडिया, विस्तारा और जेट एयरवेज की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

LIVE TV