UP Budget 2023:यूपी की उम्मीदों का बजट आज, महिलाओं, किसानों और युवाओं पर मेहरबान होगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी,राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. योगी सरकार-2 का यह दूसरा बजट है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। उम्मीद जतायी जा रही है कि यह बजट अबतक का सबसे बड़ा 7 लाख करोड़ रुपये का होगा। 

इसमें हर वर्ग के लिए योजनाओं पर फोकस रहेगा. बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, किसानों, महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। प्रदेश में निकाय चुनाव और मिशन-2024पर भी नजर रहेगी, बताया जा रहा है कि यह बजट ऐतिहासिक होगा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया होगा।  

बजट के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि निःसंदेह, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।

LIVE TV