महिला व बेस अस्पताल को बजट अनुमोदित

जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरीहल्द्वानी। मरीज और डाक्टर के बीच प्रेम की भावना के साथ-साथ विश्वास बना रहे, इसके लिए चिकित्सा पेशे से जुड़े चिकित्सकों को पूरी ईमानदारी, निपुणता और विश्वसनीयता से काम करना होगा, ताकि डाक्टर और मरीज दोनों के दरम्यान एक भरोसे की भावना जन्म लेते हुए अटूट बंधन में बंधे। यह बात बेस चिकित्सालय में आयोजित चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने कही।

श्री चौधरी ने महिला चिकित्सालय के लिए 40 लाख तथा बेस चिकित्सालय के लिए 26 लाख 50 हजार का आवश्यक बजट औषधि, रसायन, भोजन व्यवस्था, सफाई कार्य एवं कार्यालय व्यय के लिए समर्थन किया। उन्होनें कहा कि चिकित्सक से अंदर बाहर की दवाईयां लिखने के रवैये को छोडे़ं, और जहां तक हो अस्पताल के स्टोर से मरीजो को निःशुल्क दवाईयां दी जाएं।

नवरात्र के पहले दिन भूमि का नया गाना ‘जय माता दी’ लॉन्‍च

इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये, कि जिस कसी अस्पताल के मरीजो को जो जैनरिक दवाईयां देने के लिए लिख रही है, वहीं दवाईयां मेडिकल स्टोर दें, न कि उसके स्थान पर अन्य कोई महंगी जैनेरिक दवा मरीजों को दें। हर एक मेडिकल स्टोर प्राप्त जेनेरिक दवाईयों की सूची भी डिस्पले करना सुनिश्चित करें।

श्री चैधरी ने निर्देश दिये, कि मरीजो के लिए कार्यलयी फर्नीचर न खरीद कर उनके काम में आने वाले फर्नीचर, कूलर, एक्वागार्ड, बैंच, स्टूल, आदि खरीद कर मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही अस्पताल की सफाई के साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर खास तवज्जो दी जाये। चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक में प्रमुख अधीक्षक, डॉ एसवी ओली, डॉ एमएम तिवारी, डॉ एमसी जोशी, सतीश पाण्डे व अशोक वार्ष्णेय शामिल थे।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्घालुओं की भीड़

 

LIVE TV