वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने RBI को लेकर किया बड़ा एलान
दिव्यांशु सिंह यादव
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के दौरान कई बड़े एलान किए हैं। इनमें से एक है डिजिटल करेंसी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी। यह ब्लॉक चेन आधारित करेंसी होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बताया कि ब्लॉक चेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी। यह 2022-23 के शुरूआत में जारी की जाएगी। इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। बजट में बताया गया है कि डिजिटल वर्चुअल एसेट पर 30 प्रतिशत का कर लगेगा।
बजट के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी।अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा।आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा. सरकार के इस बजट से युवाओं को राहत मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान भी किया है। उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी। बता दें कि रोजगार को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि ये सरकार रोजगार पैदा करने में नाकाम रही है। लेकिन अब सरकार ने 60 लाख नौकरियों का ऐलान करके विपक्ष को जवाब दे दिया है।