आज यानि 1 फरवरी को आम बजट 2020-21 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रहीं हैं. इस बजट से आम आदमी को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. लेकिन ये बजट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या मिला और क्या खोया. आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों को लेकर आज बड़ा ऐलान हो सकता है. लोगों को ये उम्मीद है कि सरकार उनको राहत दे सकती है. पिछले बजट में सरकार ने बीमा सेक्टर में राहत दी थी. बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत FDI से इंश्योरेंस कुछ हद तक सस्ता हुआ.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिली थी छूट-
पिछले बजट में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में टैक्स में छूट दी थी, जिससे इसका बाजार पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ा है. साथ ही आम आदमी को गृह कर में भी 3.5 लाख की छूट दी गयी थी. इसलिए लोगों को इस बार भी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं.
12 घंटे चली मुठभेड़ में बदमाश ढेर, गुस्साए ग्रामीणों आरोपी की पत्नी को उतारा मौत के घाट
हो सकते हैं ये बड़े ऐलान-
वित्त मंत्री इलेक्ट्रॉनिक सामान और घरेलू उत्पादों पर राहत की घोषणा कर सकती हैं.
लगातार मंदी से गुजर रहे ऑटो सेक्टर से इस बजट में वित्त मंत्री से राहत की उम्मीद है.