Budget 2020: जानिए बजट 2020 की 15 बड़ी बातें, किसको क्या मिला

आज लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. जिसमें उन्होंने पहली बार बजट का सबसे लंबा भाषण दिया. इस बजट में आम आदमी को कुछ क्षेत्रों में लोगों को राहत मिली, तो कुछ में निरासा हाथ लगी. अब हम आपसे इस बजट की  10 ऐसी मुख्य बातें साझा करने जा रहे हैं,  जिसमें किसको क्या मिला ये जानना बेहद आसान हो जायेगा.

जानिए क्या हैं आम बजट की ख़ास बातें

union budget 2020

1. नए टैक्स स्लैब में टैक्स छूट की व्यवस्था खत्म

  •         5 लाख तक टैक्स फ्री
  •         5 से 7.5 लाख आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स
  •         7.5 लाख से 10 लाख तक 15 फीसदी
  •         10  लाख से 12.5 लाख पर 20 फीसदी
  •         12.5 से 15 लाख तक 25 फीसदी टैक्स
  •         15 लाख से ऊपर आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स

2. महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28600 करोड़ रुपये आवंटित

3. २०२२ तक किसानों की दो गुनी आय का लक्ष्य

4. LIC का एक बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार

5. रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनेंगे

6. SC, पिछड़े वर्ग के लिए 85000 करोड़ रुपये आवंटित

7. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान, अब चिकित्सा उपकरणों के आयात पर लगेगा सेस

8.इंफ्रा में निवेश वाले फंड को 100% टैक्स छूट, नए बिजली उत्पादकों को कॉरपोरेट टैक्स में राहत, FPIs के लिए विदहोल्डिंग टैक्स 2023 तक बढ़ा

9.एजुकेशन सेक्टर के लिए 99,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

इस 2020 के बजट में बेरोजगार युवाओं को मिलेगा उपहार…

10.नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन होगा,पीएसयू बैंकों में नियुक्‍ति के लिए रिफॉर्म जल्‍द

11.स्‍टडी इन इंडिया को प्रोमोट करेंगे, गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी

12. नई शिक्षा नीति जल्‍द लाई जाएगी, शिक्षा में FDI लाया जाएगा, 2021 तक डिप्‍लोमा के लिए 150 नए संस्‍थान खोले जाएंगे, सरकारी काम-काम को समझाने के लिए अर्बन लोकल बॉडी युवा इंजीनियरों को एक साल की इंटर्नशिप देगी. नेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट लिस्ट के टॉप 100 कॉलेज यह प्रोग्राम्स शुरू कर सकते हैं.

13. बैंक गारंटी को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जायेगा

14.निर्यात को बढ़ावा देने के लिए  ‘निर्विक योजना’ लागू होगी

15. आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे 20 हजार अस्पताल, स्वास्थ्य योजनाओं पर लगभग 70 हजार करोड़ होंगे खर्च

LIVE TV