इस 2020 के बजट में बेरोजगार युवाओं को मिलेगा उपहार…

नई दिल्ली।  मोदी सरकार जल्द ही शिक्षा की नई नीति लेकर आएगी जिसके लिए 2 लाख से ज्यादा रुपए का सुझाव दिया गया है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए 99.300 करोड़ रुपए का कौशल विकास योजना का प्रोत्साहन किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बाह्य वाणिज्यिक उधारी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

बजट

मोदी सरकार युवा इंजीनियरों को इंटर्नशिप का अवसर देगी साथ ही उन्हें शहरी स्थानीय निकायों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की बात कही । सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फॉरेंसिक विश्वविद्यालय का प्रस्ताव लाया जा रहा है. वहीं शीर्ष 100 संस्थान पूरी तरह से ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शुरू करें, इसकी भी योजना तैयार हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रस्ताव मेडिकल कॉलेजों को जिला अस्पतालों के साथ पीपीपी (सार्वजनिक निजी साझेदारी) मॉडल पर जोड़ने का भी है ताकि डॉक्टरों की कमी दूर हो सके।

LIVE TV