अमर सिंह के निशाने पर बुआ-बबुआ और मुलायम, तारीफ़ की योगी की पर कर दी ‘गन्दी बात’

नयी दिल्ली। विवादित बयान देने की वजह से एक बार फिर राज्यसभा सांसद और पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने जहां एक ओर सीएम योगी और भाजपा की तारीफ़ के पुल बांधे। वहीं सपा और बसपा के खिलाफ ज़हर उगलते हुए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश और मायावती को निशाने पर लिया।

‘जनहित याचिका न्याय दिलाने के लिए, न्यायिक सक्रियता के लिए नहीं’

अमर सिंह सुर्ख़ियों में

उन्होंने कहा- ‘उत्तरप्रदेश में एक ऐसा भी समय था जब सूबे के सभी मुखिया वो चाहें मायावती हों, मुलायम हों या फिर अखिलेश यादव, शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा की चड्ढी पहना करते थे। मगर अब योगिराज में समय बदल चुका है’।

बता दें अमर सिंह ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में कहा– उत्तर प्रदेश की कमान सँभालने वाले लगभग सभी मुख्यमंत्रियों की शराब कारोबारी पोंटी चड्डा ने सबके कमर के नाप की चड्डी बनवा रखी थी। उसमें क्या मुलायम, क्या मायावती और क्या अखिलेश यादव सभी पोंटी चड्डा की बनायी चड्डी पहनते थे।

यहां के लोगों को रास नहीं आ रहे पीएम मोदी! आने की खबर मिलते ही मच गया बवाल

इसके उलट उन्होंने उत्तर प्रदेश के मौजूदा CM योगी आदित्यनाथ और PM नरेन्द्र मोदी के तारीफ में कसीदे पढ़े।

उन्होंने मोदी को एक बड़ा सितारा बताया। जबकि योगी की तारीफ़ करते हुए ईमानदारी की मिसाल देते हुए मुलायम,अखिलेश और मायावती पर निशाने पर लिया।

नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने और जय बच्चन पर उनके विवादित बयान पर बोलते हुए अमर सिंह ने कहा– ‘वे जिस पार्टी को छोड़ आयें है, उनसे इसी तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती थी। क्योकि सपा का माहौल ही ऐसा है’।

योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा – ‘योगी के शासनकाल में भ्रष्ट अफसरों की हालत ख़राब है। भ्रष्ट अफसर भी अब ईमानदारी का पाठ कंठस्थ कर चुके हैं। योगी बिकने वालों में से नहीं हैं’।

अमिताभ और जया बच्चन से अपने रिश्तों पर बोलते हुए अमर सिंह ने भावुक होते हुए कहा- बच्चन परिवार का साथ मैंने सबसे मुश्किल वक़्त में साथ दिया। अमिताभ बच्चन को जब कहीं पहचान नहीं मिली तब मै ही था जिसने उन्हें सहारा दिया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV