BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा एलान, कहा- बिना गठबंधन किए लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको ध्यान में रखेत हुए एख बार फिर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती एक बार फिर से सक्रिय होती नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने तमाम विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए बड़ा एलान किया।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वह इस बार बिना किसी की मदद के विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि मायावती का ऐसा बयान तब आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस बार का चुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर लड़ेंगी। उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि बसपा को इस बार अकेले ही चुनाव लड़ना होगा।

LIVE TV