BSF ने ढेर किए पाकिस्तानी रेंजर्स, 24 घंटे में शहीद को दिया जन्मदिन का तोहफा

बीएसएफनई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बुधवार को शहीद हुए जवान की शहादत का बदला बीएसएफ ने 24 घंटे के अंदर ही ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी दो चौकियों को तबाह कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में कम से कम 8-10 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं। हालांकि इस आंकड़े की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात अंजाम दी गई है।

यह भी पढ़ें : जनवरी के आखिर में दिखेगा नीला चांद, डेढ़ सौ साल बाद होगा ऐसा

सेना के हवाले से बताया गया है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त कर दिया गया है। बीएसएफ के आईजी रामअवतार ने बताया कि बीएसफ जवानों ने बुधवार को 2 पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया।

बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में हेड कांस्टेबल आरपी हाजरा शहीद हो गए। पाकिस्तानी सीमा की ओर से हुई गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताते हैं कि शहीद जवान का बुधवार को ही जन्मदिन था। इस जवान का आज जन्मदिन था। वह 1967 में आज ही के दिन जन्म हुआ था।

LIVE TV