खुशखबरी: अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स रजिस्ट्रेशन खुला

ब्रिज कोर्सदेहरादून। शिक्षा विभाग के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। शिक्षा मित्रों का मनोबल बढ़ गया है साथ ही हेडमास्टरों की प्रोमोशन की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली क्योंकि इस शुक्रवार को ब्रिज कोर्स का रजिस्ट्रेशन भी खुल गया।

एक दिन के दौरे पर आज बिहार पहुचेंगे पीएम मोदी, ये रहेगा कार्यक्रम

राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी और पूर्व मंडलीय मंत्री रमेश पैन्यूली ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों को बताया कि सरकार आप की समस्याओं का समाधान और मांगों को पूरा करने की कोशिश में लगी हुई है। जल्दी ही किसी फैसले पर पहुंचेगी और कहा कि शिक्षक भी शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए अपना कार्य करें।

शिक्षा मित्रों का मानदेय अब 15 हजार रुपये

राज्य सेक्टर के स्कूलों में तैनात करीब 800 शिक्षा मित्रों को सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के शिक्षा मित्रों के समान 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। अभी तक उनके हाथ सिर्फ 13 हजार रुपये ही लग रहे थे। प्रभारी शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने इसके आदेश कर दिए।

312 वरिष्ठ शिक्षक बने हेडमास्टर

शिक्षा विभाग ने लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे एलटी और प्रवक्ताओं के प्रमोशन की सूची जारी कर दी। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि एलटी-प्रवक्ता के लिए निर्धारित कोटे के अनुसार कार्रवाई की गई है। इसके तहत 312 वरिष्ठ शिक्षकों को हेडमास्टर बनाया गया है। 1700 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर तदर्थ प्रमोशन की कार्रवाई भी जारी है।

मास मार्केट ब्रांडों में टोयोटा और फोर्ड को पछाड़ महिंद्रा ने बिखेरा जलवा

LIVE TV