शकुन्तला यूनिवर्सिटी में निकाली गई स्तन कैंसर जागरूकता रैली

लखनऊ। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया। जैसा कि हम जानते है कि अक्टूबर महीने को विश्वस्तर पर कैंसर जागरूकता माह के तौर पर मनाया जाता है।

इस दिशा में जागरूकता अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा संकाय के अधीन बहुविकलांगता और पुनवर्सन विभाग में संचालित प्रोस्थेटिक एवं आर्थोटिक पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य सदस्यों ने गुलाबी बैनरों के साथ जागरूकता मार्च निकला।

शकुन्तला यूनिवर्सिटी

इस मौके पर यूनिवर्सिटी के विशेष शिक्षा संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर वीके सिंह, कुलसचिव अमित कुमार सिंह, उपकुलसचिव एके सिंह, सहायक कुलसचिव बृजेन्द्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक कमलेश यादव एवं अन्य शिक्षकों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:- जज की दबंगई… कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही कर रहे ऐसा काम जिसे आप भी नहीं करना चाहेंगे!

इस कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर जैसी जटिल बीमारी के बारे में जागरूक कराना था ताकि सही समय पर इसका उपचार और रोकथाम किया जा सके।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि इस तरह के आयोजन काफी बड़े स्टार पर किये जाने चाहिए, क्योकि अशिक्षा,संकोच और उचित जानकारी के आभाव में महिलाओं में या रोग काफी तेजी से फ़ैल रहा है। इसलिए इस दिशा में उचित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इससे आम जनता को जागरूक करने के लिए आगामी 23 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में स्थित सभागार में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में मिसाल बना यह परिवार, 100 सालों से कर रहा है यह दिलचस्प काम

उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ एसके गुप्ता और डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कमलेश यादव अपना व्याख्यान देंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV