ऐसा स्वागत तो लोग मेहमानों का नहीं करते जैसा इस चोर का हुआ… जानें पूरा मामला

कोलकाता। आमतौर पर आपने सुना होगा कि अगर चोर किसी के घर पर रंगे हाथ पकड़ा जाता है तो उसे मार-पीटकर पुलिस को सौंप दिया जाता है। लेकिन कोलकाता में एक अलग ही मामला देखने को मिला है। जहां एक चोर जैसे ही चोरी करने घर में घुसा तो वह पकड़ लिया गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उस चोर को चाय-नाश्ता भी कराया। हालांकि, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

चोर का स्वागत

दरअसल पूरा मामला कोलकाता के सिउड़ी नगर पालिका के तहत आने वाले कालेजपाड़ा इलाके में एक मंडल परिवार का है। इस परिवार का इस क्षेत्र में अपना दो मंजिला मकान है।बीते सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे परिवार के एक सदस्य ने मेन गेट खोला और वे सुबह के काम काज में बिजी हो गए।

यह भी पढ़ें:- मोदी को लेकर भारत के नास्त्रेदमस ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, हिल जाएगी भाजपा

उसी समय एक चोर पाइप के सहारे चढ़कर घर में दाखिल हो गया। लगभग उसी समय परिवार की एक महिला साफ सफाई के इरादे से उसी कमरे में दाखिल हुई जहां चोर उस समय मौजूद था।

आहट पा कर चोर बेड के नीचे छुप गया लेकिन महिला की नजर से नहीं बच सका और उसने शोर मचा दिया। जिसके बाद परिवार के बाकी सदस्य भी वहां आ गए और चोर को दबोच लिया।

बता दें कि जब परिवार के सदस्यों ने चोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी समय से भूखा है और इसी वजह से मजबूर होकर वह चोरी करने उनके घर में घुसा था।

चोर की यह बात सुनकर घरवालों का दिल पसीज गया और उन्होंने उसे सोफे पर बैठाकर आराम से चाय-नाश्ता कराया। हालांकि बाद में इस बात की सूचना देते हुए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV