ब्राइट लैंड कॉलेज : घायल छात्र से मिले CM योगी, प्रिंसिपल और डायरेक्टर अरेस्ट

लखनऊ। राजधानी के ब्राइट लैंड कॉलेज में घटी गुरुग्राम के रेयान जैसी घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया है। यहां पहली के छात्र पर एक छात्रा द्वारा हमला करने के मामले में बेहद हैरान करने वाला मोड़ सामने आया है। खुलासा हुआ है कि लड़की ने छुट्टी के लिए घटना को अंजाम दिया। अब इस मामले में ब्राइट लैंड स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन के दो लोग रचित मानस और रोहन मानस को हिरासत में लिया गया है। दोनों ही निदेशक बताए जा रहे हैं।

ब्राइट लैंड कॉलेज

गंभीर रूप से घायल छात्र ने बताया कि, “वह प्रेयर के बाद प्रथम तल पर स्थित अपनी क्लास की तरफ जा रहा था। तभी जूनियर सेक्शन की एक छात्रा ने उसका नाम पूछा…

नाम बताते ही छात्रा ने उसे दबोच लिया और घसीटते हुए टॉयलेट की तरफ ले गई। इसके बाद उसका हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूस कर चाकू से चेहरे, सर, पेट और सीने में वार किए। इसके बाद दुपट्टे से गला दबा दिया”।

फिर टॉयलेट के अंदर उसे बंदकर बाहर निकल आई। उसी वक्त टॉयलेट के पास से गुजर रहे एक टीचर ने पीड़ित की आवाज सुनी।

टीचर ने तुरंत दरवाजा खोला, तो देखा कि छात्र खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र के बयान के आधार पर आरोपी छात्रा की पहचान कर ली गई। चूंकि वह नाबालिग है, इसलिए उसके घर पर ही पुलिस ने शुरूआती पूछताछ की है।

घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित ऋतिक ने बताया कि, “हमला करते वक्त दीदी कह रही थीं- “तुम मरोगे नहीं तो स्कूल में छुट्टी कैसे होगी?”

LIVE TV