कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बम की खबर से मची अफरातफरी

कानपुर सेंट्रल स्टेशनकानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब 100 नंबर के कण्ट्रोल रूम को कॉल करके एक अज्ञात व्यक्ति ने स्टेशन में बम होने की सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन को छावनी ने तब्दील कर दिया। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारीयों ने स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें:-  को-ऑपरेटिव बैंक देगा बाढ़ पीड़ितों के लिए 13.72 लाख की मदद

सूचना में अज्ञात व्यक्ति ने प्लेट फार्म नम्बर 01 पर बम होने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही कलेक्टरगंज पुलिस व आला अधिकारी तत्काल स्टेशन पहुंचे। जहाँ उन्होंने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान बम विरोधी दस्ता व डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा। सघन चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर बम की तलाश की गई।

बता दें लेकिन इतनी चेकिंग के बाद भी कोई बम नही मिला। स्टेशन पर बम न मिलने के बावजूद पुलिस ने एहतियात के रुप में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए है।

यह भी पढ़ें:-शिक्षामित्रों को मिली राहत की सांस, योगी सरकार ने बढ़ा दिया मानदेय

इस दौरान पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश मे जुट गई है। फिलहाल पुलिस फोन की डीटेल निकालने मे जुटी है। अधिकारीयों का कहना है कि जिस भी व्यक्ति ने फोन किया उसे जल्द पकडा जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV