जल्द ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिखेंगे अमेरिकी सीरीज ‘न्यू एम्सटर्डम’ में

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अमेरिकी सीरीज ‘न्यू एम्सटर्डम’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर भी उनमें वही उत्साह और घबराहट है, जो उनकी पहली फिल्म ‘सारांश’ की शूटिंग के पहले दिन थी।

anupam

अनुपम ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, “एक अगस्त, 2018 को एक नई शुरुआत। मैंने आज अपनी अमेरिकी सीरीज ‘न्यू एम्सटर्डम’ की शूटिंग शुरू की हैं। मुझमें वही उत्साह और घबराहट है, जो एक जनवरी 1984 को थी.”

फिल्म में अनुपम और एगॉल्ड के अलावा श्रृंखला के कलाकारों में जेनेट मोंटगोमेरी, जोको सिम्स और टायलर लैबिन शामिल हैं।

anupam

बॉलीवुड की बात करें तो यहां अनुपम आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में दिखाई देंगे। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

फिल्म के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे की यह पहली फिल्म है। फिल्म में बारू की भूमिका अक्षय खन्ना और दिव्या सेठ, मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभा रही हैं।

संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बन रही फिल्म पर जोर-शोर से काम चल रहा है, और अनुपम खेर तो अपने हिस्से की बड़ी शूटिंग को अंजाम भी दे रहे हैं. अनुपम खेर फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट नजर आने वाली हैं।

LIVE TV