बॉलीवुड स्टार और मुंबई पुलिस ने ‘किकी चैलेंज’ न करने का किया आग्रह

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया के ‘किकी चैलेंज’ न करने की विनती की हैं।

दरअसल आज कल सोशल मीडिया पर सभी को ‘किकी चैलेंज’  करने का भुत सवार हैं, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने यह नहीं करने का आग्रह किया है।

vivek-oberoi-kiki-challenge-min

क्योंकि इससे दूसरों की जिंदगी को खतरा रहता है। ‘किकी चैलेंज’ के तहत लोगों को चलती गाड़ी से उतरकर रैपर ड्रेक के गाने ‘इन माई फीलिंग्स’ पर नाचना होता है।

विवेक ने ट्वीट कर कहा, “जिस वीडियो को मैंने पहले साझा किया था वह फर्जी है लेकिन जिस ‘किकी चैलेंज’ तो सभी लोग कर रहे हैं, वह खतरनाक है। कृपया इससे बचें क्योंकि यह निर्दोष जानें ले सकता है, उनके बारे में सोचें जो आपको प्यार करते हैं। आपका जीवन अनमोल है! किकी को न कहें।”

कुछ दिन पहले छोटे पर्दे की आदकार निया शर्मा ने चलती कार से उतर कर डांस करने वाला वीडियो सामने आया. सबको लगा की निया ट्रैफिक से परेशान हो कर ये कर रही हैं।

vivek-oberoi-kiki-challenge-min

दरअसल निया नेटीजन्स पर #Kikichallenge को पूरा कर रही थी. निया शर्मा से लेकर करिश्मा शर्मा तक कई एक्टर्स पर इस चैलेंज भूत सवार है।

ये एक डांस चैलेंज है जिसमें आपको अपनी चलती कार से उतर‍कर मशहूर सिंगर ड्रेक के गाने In My Feelings पर डांस मूव्स को परफॉर्म करना है।

मुंबई पुलिस ने इस साहसी चैलेंज के खिलाफ पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है।मुंबई पुलिस इस बात को समझाने के लिए इसी चैलेंज का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोगों को इसे करते वक्त घटना का शि‍कार होते हुए दिखाया है।

https://instagram.com/p/BlqKO2mnywX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

मुंबई पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ऐसा करके ना ही अपनी जिंदगी खतरे में डाले और ना हीं किसी दूसरे की।

LIVE TV