पेरिस की गलियों में रैंप वॉक करती दिखीं मल्लिका शेरावत, वायरल हुआ Video
कोविड काल के इस महौल में बॉलीवुड स्टार्स बाहर निकलकर छुट्टियां इंजॉय करते नजर आ रहे है। कई स्टार्स छुट्टियां मनाने के लिए विदेशों का रुख कर रहे है और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है।
‘Walking into the weekends’ कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पेरिस की फेमस स्ट्रीट्स पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है। मल्लिका शेरावत ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें मल्लिका ने स्टाइलिश स्लीवलेस टीशर्ट को पहना है और जिस तरह से एक्ट्रेस वॉक कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है, मल्लिका पेरिस की शानदार स्ट्रीट्स पर नहीं बल्कि किसी रैंप पर वॉक कर रही हो। ‘Walking into the weekends# कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स ‘beautiful’ और ‘ab india aa jao’ जैसे कमेंट कर बता रहे हैं, कि वो उन्हें कितना मिस कर रहे है।