boAt ने लॉन्च की Wave Pro 47, SMART WATCH में हर्टबीट मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स हैं उपलब्ध
दिलीप कुमार
इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स के मामले में देश भर ढ़र सारी कंपनियां उपलब्ध हैं। हालांकि भारतीय बाजार में गिनी-चुनी कंपिनियां है जिनके प्रोडक्ट को भारतीय ग्रहक उम्दा मानते हैं। उन्हीं कंपनियों में से एक है बोट, जिसके ढेरो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध है।
अभी हाल ही में boAt ने Wave Pro 47 के नाम से एक वायरलेस चार्जिंग वाली स्मार्ट वॉच लांच किया है। इस वाच की ख़ास बात यह कि इसमें 24*7 हेल्थ मॉनिटर, कस्टमाइज्ड फिटनेस प्लान और लाइव क्रेकेट स्कोर जैसे स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध है। 1.69 इंच आदर्श आकार की एचडी डिस्प्ले वाली यह घड़ी में सेक्योर डायल और 500+ निट ब्राइटनेस देने वाली आकर्षक गुणवत्ता से लैश है।
इस घड़ी में ढेरो फंक्शन उपलब्ध है। अगर इसके कुछ फंक्शन की बात करें तो इसमें क्लाउड आधारित वॉच फेस फीचर मिलेगा जो आपके दैनिक स्वाभाव के आधार पर इसका डायलिंग डिस्प्ले बदलता रहेगा। आप boAt Crest एप्लिकेशन डाउनलोड करके खुद का कस्टम वॉच फेस डिजाइन कर सकते हैं।
बोट के इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स के बारे में आपको बताता हूं, जो आपको अन्य स्मार्ट वॉच में शायद ही मिले। यह वॉच सेंसर से लैस है जो आपके हर्ट बीट, बॉडी टेंप्रेचर और बल्ड में SpO2 को बराबर मॉनिटर करता रहेगा। आपके दिनचर्या को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए इसमें ढ़ेर सारे स्पोर्ट्स के विकल्प दिए गए हैं, जैसे वॉकिंग, ट्रेडमिल, रनिंग, इंडोर साइकिलिंग, क्रेकेट, बॉक्सिंग, कराटे, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल दिए हैं।
इन सारे विकल्पों का लाभ ये होगा जब आप इस वॉच के साथ इनमे से किसी एक गेम को खेल कर जब फुर्सत होंगे तो यह आपके शरीर के बर्न हुए कैलोरी की मात्रा बताता है। इस जानकारी के बाद आप अपने शरीर को पुन: उर्जावान बनाने के लिए उतनी कैलोरी का सोर्सेज लिए बाध्य हो जाएंगे। यह फिचर्स एक स्वस्थ्य मनुष्य को होल्दी रहने में बहुत मदद करता है।
इस वाच की दूसरी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपके शरीर में यदि पानी की कमी है तो यह आपको एलर्ट कर देगा, ताकि आप पानी समय समय पर लेते रहें।
इसकी तीसरी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपके मोबाइल फोन के सारे एक्टिवीटी के बारे में आप से साझा करता रहेगा। इतना ही नहीं इसके द्वारा अपने टीवी के सभी फिचर्स को भी नियंत्रित कर सकते हैं।
अब बात आती है कि इस अद्वितीय वाच को खरीदने में क्या एक इकोनॉमी क्लास यानी मध्यमवर्गीय व्यक्ति सक्षम है तो उत्तर है हॉ बिलकुल सक्षम है। इस स्मार्ट वाच की इंडोडक्टरी कीमत मात्र 3,199 रूपये रखी गई है। बोट कंपनी इस स्मार्ट वॉच पर एक साल की वारंटी देती है। इसे कंपनी के वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है।