नई दिल्ली: लोगों के दिलों में राज करने वाली कंपनी ने अपना नया फोन लॉन्च किया है. सालों पहले हर किसी की पहली पसंद ब्लैकबेरी ही था. अब भी ये लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है. यह स्मार्टफोन 7 जून को न्यूयार्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया.
कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना नेक्सट जेनरेशन स्मार्टफोन Blackberry Key2 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है. साथ ही इस मोबाइल में बेहतरीन फीचर्स को रखा गया है, जो इसे सबसे अलग बनाता है.
कंपनी ने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि हर महीने स्मार्टफोन में सिक्योरिटी अपडेट जारी किया जाएगा, जो इसे सेफ बनाएगा. इसे एंड्रॉयड P ओएस में अपग्रेड किया जा सकता है. ग्लोबली यह इसी महीने से मार्केट में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 649 अमेरिकी डॉलर (करीब 43 हजार रुपए) है.
स्मार्टफोन के फीचर्स
इस मोबाइल को बाकी की तुलना में बेहद खास बनाया गया है. सीरीज 7 के एल्युमिनियम फ्रेम (जो कि दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सिल्वर में) दिया गया है. जबकि पीछे के हिस्से में डायमंड फिनिश दिया गया है.
ब्लैकबेरी की-वन से 20 प्रतिशत ज्यादा बड़ा की-बोर्ड दिया गया है. स्पेस की के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें एक स्पीड की दिया गया है, जिसकी मदद से आप किसी भी ऐप पर तुरंत जा सकते हैं.
स्मार्टफोन के मुख्य बैक में डुअल रियर कैमरा दिया है. इसके दोनों ही प्राइमरी और सेकेंडरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्स के हैं, जिसमें एक टेलीफोटो और एक रेगुलर सेंसर है. इसके फ्रंट पैनल में 4.5 इंच का 1080×1620 पिक्सल का IPS एलसीडी स्क्रीन दिया गया है. जबकि बॉटम में आइकॉनिक QWERTY की-बोर्ड दिया गया है.
इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया गया है.