आतंकियों के सहारे चलती है भाजपा की सियासत: रामगोविंद चौधरी

रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी

बलिया। यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी पर देशद्रोहियों से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा की देश में दलितों को दलित बनाने और छूत-अछूत  की भावना बीजेपी ने बनाई है।  चौधरी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी को अब तक सबसे कमजोर और नाकामयाब मुख्यमंत्री करार दिया।

रामगोविंद चौधरी

नेता प्रतिपक्ष एवं सपा नेता राम गोविन्द चौधरी ने सपा बसपा गठबंधन को सेक्युलर विचारधारा वाली पार्टी बताते हुए बीजेपी पर देशद्रोहियों से समझौता करने का आरोप लगाया। रामगोविंद चौधरी ने कहा की कश्मीर में बीजेपी ने जिन अलगाववादियों से गठबंधन किया है वो देश की सेना पर पत्थर बरसाते है और बीजेपी उन पत्थरबाजों के केस वापस ले लेती है।

यह भी पढ़े: पीएम का कांग्रेस पर हमला, बोले- मेरा रिमोट कण्ट्रोल किसी मैडम के पास नही बल्कि इनके पास

वहीं मेघालय में जिनके साथ सरकार बनाया है वो देश के झंडे को नकारने ,फाड़ने और पैरों से रौदने वाले है ऐसे में  बीजेपी सत्ता के लिए देशद्रोहियों से भी समझौता करती है। रामगोविंद चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की कल्याण सिंह सरकार के दौरान अपना दल के नेता सोनेलाल पटेल को मारने पीटने और क्रिमिनल धाराओं के साथ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

सपा नेता ने बीजेपी को दलितों का सबसे बड़ा विरोधी बताते हुए कहा की दलित कभी भी बीजेपी को वोट नहीं दे सकता है। दलितों के घर बीजेपी नेताओं के रात्रि विश्राम और खाना खाने को नौटंकी बताते हुए कहाकि बीजेपी नेताओं को दलितों से अगर प्रेम है तो उन्हें अपने घर बुलाकर खाना खिलाना चाहिए। वही रामगोविंद चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहाकि दलितों को छूत अछूत बीजेपी ने बनाया है।

यह भी पढ़े: अयोध्या-जनकपुर को जोड़ने की कवायद तेज, पीएम मोदी नेपाल में कर सकते हैं एलान

नेता प्रतिपक्ष से जब पूछा गया की सदन में सरकार को चलाते हुए आप मुख्यमंत्री योगी को कितना योग्य मानते है तो रामगोविंद चौधरी ने कहा की योगी आदित्यनाथ अबतक के सबसे फेलियर मुख्यमंत्री है।

LIVE TV