अयोध्या-जनकपुर को जोड़ने की कवायद तेज, पीएम मोदी नेपाल में कर सकते हैं एलान
नई दिल्ली: धार्मिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से मोदी सरकार कई फैसले करती आई है और उम्मीद की जा रही है कि आगे भी इसे बढ़ाया जाता रहेगा. पीएम मोदी के नेपाल दौरे में कई अहम फैसलों का एलान किया जा सकता है. कर्नाटक चुनाव से एक दिन पहले 11 मई को पीएम मोदी नेपाल के जनकपुर शहर पहुंचेंगे. पीएम का इस बार का नेपाल का दौरा धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व का होगा. नेपाल में पीएम जनकपुर से अयोध्या तक एक बस सेवा की शुरुआत और रामायण सर्किट टूरिस्ट योजना को लेकर ठोस पहल कर सकते हैं.
पड़ोसी देशों के साथ न सिर्फ हमारी भूमंडलीय जरूरतें जुडी हुई हैं बल्कि सांस्कृतिक विरासतों का भी जुड़ाव रहा है जिसमे नेपाल की ख़ास जगह मानी जाती है. नेपाल की संस्कृति में भी भारतीयता का बहुत ज्यादा प्रभाव पाया जाता है. पीएम मोदी का नेपाल दौरा दोनों देशों के आपसी रिश्ते मजबूत करने की अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पाक की ‘नापाक’ चाल का हुआ खुलासा, जेलों में कैद आतंकियों को कश्मीर भेजने की कोशिश
जनकपुर रामायण की नायिका और हिंदुओं की अराध्य देवी सीता का जन्मस्थान है. पीएम मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर जाएंगे, जहां वह आधे घंटे तक पूजा करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 11 और 12 मई को नेपाल के दौरे पर रहेंगे. 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव हैं.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली खुद पीएम मोदी का जनकपुर में स्वागत करने के लिए होंगे. पीएम मोदी की इस बार की नेपाल यात्रा में रामायण सर्किट को लेकर कई घोषणाएं की जा सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी जनकपुर के विकास के लिए भी कई परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.
विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘दोनों प्रधानमंत्री जानकी मंदिर परिसर से संयुक्त रूप से दो परियोजनाओं पर कदम आगे बढ़ा सकते हैं-अयोध्या बस सेवा और रामायण सर्किट. जनकपुर के बारहबीघा रंगभूमि मैदान पर पीएम मोदी का जन स्वागत किया जाएगा.’
रक्सौल-काठमांडू रेल सेवा, कृषि क्षेत्र में साझेदारी और इनलैंड वाटरवेज (नदियों में परिवहन सेवा) पर भी अहम फैसलों का एलान किया जा सकता है.. पीएम मोदी 12 मई को नेपाल के मुक्तिनाथ मंदिर भी जाकर दर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: ड्रैगन के होश उड़ा देगा भारत का ये ताकतवर फाइटर जेट, विश्व युद्ध के बाद अंडमान में फिर से हुआ तैनात
पीएम मोदी के दौरे को लेकर जनकपुर में जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. करीब 11,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और मनांग के अन्नपूर्णा ट्रेकिंग रूट को सुरक्षा कारणों से तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा.
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूर्वी नेपाल के संखुआसभा जिले में पनबिजली परियोजना अरुण 3 की आधारशिला रखेंगे जो भारतीय कंपनी सतलज जल विद्युत निगम के द्वारा बनाई जाएगी. 900 मेगावॉट की इस परियोजना पर भारत 1.5 अरब डॉलर (करीब 10000 करोड़ रुपये) की राशि खर्च करेगा और यह पांच साल में तैयार होगी.