हंसते-हंसते उड़ा दी मोदी की खिल्ली, कहा- पगला गया है भाजपा का विकास

बीजेपीनई दिल्ली। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी हाल ही में गुजरात में कांग्रेस के हास्य साइबर कैंपेन ने बीजेपी को पागल बताया है।

हास्य से भरपूर इस पार्टी के साइबर कैंपेन में कहा जा रहा है कि विकास पागल हो गया है। राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी इस कैंपेन की मद़द से सरकार के मुख्य मुद्दे विकास का मजाक उड़ा रही है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस पार्टी का कैंपेन जोरो-शोरों से वायरल हो रहा है। वहीं नवरात्रि उत्सव को देखते हुए इस थीम पर गरबा सॉन्ग भी रिलीज किए जा रहे हैं।

‘अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा देने वाले बने NDTV के नए मालिक

ऐसे ही एक गाने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, बेरोजगारी और लैंड डील समेत कई अन्य मुद्दों का जिक्र है। वहीं कांग्रेस पार्टी के साइबर सेल के हेड रोहन गुप्ता का कहना है कि इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कैंपेन पर जोरशोर से अंजाम देने के लिए तकरीबन 45 लोग पार्टी द्वारा तैयार किए गए वॉर रूम में चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। साथ ही रोहन का कहना है कि राजनीतिक माहौल और राज्य की निराशाजनक हालत के मद्देनजर व्यंग्य अपनी बात पहुंचाने का सबसे बेहतर तरीका है।

चार दशक पुरानी है महिला आरक्षण की लड़ाई

यह थीम हाल के महीनों में मुख्यमंत्री विजय रूपानी समेत बीजेपी के नेताओं के बयानों से प्रेरित है। मुख्यमंत्री ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था, ‘विकास भले ही पागल हो गया होगा, लेकिन भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोजगारी के साथ ऐसा नहीं है।’ गुजरात बीजेपी की युवा इकाई के अध्यक्ष रुतविज पटेल ने भी सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम मामले में भारत के रुख के हवाले से कहा था कि अगर विकास पागल नहीं होता, तो ये चीजें नहीं होतीं।

LIVE TV