गैंगरेप पर घमासान के बीच भाजपा सांसद ने कर दी गंदी बात
नई दिल्ली। राजनीतिक गलियारों में जब शब्दों का महासंग्राम शुरू होता है तो सभी आपनी मान, मर्यादा और तमीज को घोल कर पी जाते हैं। इसके बाद जब अपने बोले गए कथनों को वे मीडिया में चर्चा बनते देखते हैं तो उस पर अफ़सोस करने के बजाए अपना दामन साफ़ करने के लिए बातों को पलटने का पैंतरा आजमाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें मध्यप्रदेश के देवास से भाजपा सांसद मनोहर ऊंटवाल खासी किरकिरी झेल रहे हैं।
उन्नाव और कठुआ के बाद फिर तार-तार हुई नाबालिग की अस्मत, बनाया MMS
बता दें यहां भाजपा संसद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय पर भद्दी टिप्पड़ी की। और अपने दिए हुए बयान के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
खबरों के मुताबिक़ ऊंटवाल ने कहा कि सिंह ने एमपी के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक ‘आइटम’ जरूर ले आए हैं। बृहस्पतिवार को दिए इस बयान में हो रही किरकिरी के बाद आज उनके सुर बदल गए हैं।
उन्नाव गैंगरेप: विधायक से पूछताछ जारी, पीड़िता से मिलने पहुँची CBI की विशेष टीम
मनोहर ऊंटवाल जब मंच से एक महिला के लिए विवादित बयान दे रहे थे उस समय मंच पर देवास की महिला विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद थीं।
एक तरफ तो मंच पर महिला विधायक का सम्मान नजर आया लेकिन वहीं सांसद के मुंह से दूसरी महिला के लिए “आइटम” जैसे शब्द निकल रहे थे।
सांसद मनोहर ऊंटवाल मंच से रामायण के किस्से सुना कर कार्यकर्ताओं की खूब तालियां बटोर रहे थे लेकिन अचानक उनकी जबान बेकाबू हो गई।
मामला तूल पकड़ने के बाद एक बार फिर मनोहर ने कहा, मैं दिग्विजय सिंह की बहुत इज्जत करता हूं, मैं महिलाओं की भी इज्जत करता हूं। मेरी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी गलत बयानबाजी नहीं की है।
वैसे इन दिनों भारतीय सियासत में उपवास की राजनीति चल रही है। पहले कांग्रेस पार्टी ने उपवास दिवस मनाया वहीं बीजेपी ने भी गुरुवार को उपवास दिवस मनाया।
वहीं, इस दौरान देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल ने मंच पर दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी के लिए शर्मनाक टिप्पणी की।
उन्होंने मंच से कहा कि दिग्विजय ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया बस दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए और नर्मदा यात्रा पर निकल गए। अभी वह बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनको बहुत तकलीफ हो रही है।
देखें वीडियो :-