सम्मान रौंदने वाले बयान पर बीजेपी नेता ने थरूर को दी थप्पड़ मारने की धमकी

शशि शरूर को थप्पड़नई दिल्ली। ‘पद्मावती’ पर छिड़ा विवाद और धमकियों का शुरू हुआ दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संजय लीला के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ‘पद्मावती’ की रिलीज पर तो उनका सिर काटने पर इनाम रख दिया तो दीपिका की नाक काटने की धमकी दे डाली। अब इस लिस्ट में एक और नेता का नाम जुड़ गया है। नेता ने कांग्रेस सांसद शशि शरूर को थप्पड़ मारने की धमकी दी।

मुंबई के आजाद मैदान में भाजपा विधायक राज पुरोहित ने ‘पद्मावती’ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राजपूत क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद शशि शरूर को थप्पड़ मारने की धमकी दी। उन्होंने सांसद के खिलाफ अपशब्द भी कहे।

यह भी पढ़ें : दीवानगी की हदें पार, शरीर के इस हिस्से पर फीमेल फैन ने इनका टैटू

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अभी तो उन्होंने छोटे स्तर पर अपना विरोध जताया है, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन सोमवार को किया जाएगा। इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि सोमवार को भारी तादाद में लोग फिल्म के विरोध में इकट्ठा हों।

गौरतलब है कि विधायक ने अपने भाषण में कहा, ‘पद्मावती के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने राजपूतों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने पद्मावती को डांस क्वीन बना दिया जबकि इस काम के लिए अन्य महिलाएं थी। रानी कभी नृत्य नहीं करतीं। उन्होंने हमारे इतिहास को अपमानजनक रूप देकर पेश किया है।’

यह भी पढ़ें : अब 6 घंटे पहले ही पता चल जायेगा कि पड़ने वाला है हार्ट अटैक

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ भंसाली को ही नहीं थप्पड़ मारुंगा बल्कि शशि थरूर से भी बहुत परेशान हूं। उनके पास पद्मावती और राजपूत समुदाय के बारे में बात करने के सिवा और कोई काम नहीं है। मगर वो आदमी जिसने अपनी पत्नी को जहर देकर मार दिया और कातिल की पहचान आजतक नहीं हो पाई, वो हमें बताता है कि हमने (राजपूतों) अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी। तो क्या उनके पिता लड़े थे अग्रेजों के खिलाफ? अगर हमने अंग्रेजों के खिलाफ जंग नहीं लड़ी थी? अगर हम देश की सीमा पर नहीं खड़े होते तो मुल्क में कोई मंदिर नहीं होता।’

बता दें कि, गुरूवार को कथित तौर पर थरूर ने कहा था कि, ‘कथित शूरवीर महाराजा’ उस वक्त कहां थे जब ब्रिटेन ने उनके सम्मान को ‘रौंद डाला’ था और अब वे एक फिल्मकार के पीछे पड़े हुए हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है।

LIVE TV