CM योगी और BJP मेयरों का दिल्ली दौरा चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ के चलते टला

बीजेपी मेयरलखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में नगर निगम की 16 सीटों में से 14 सीट जीतने वाले बीजेपी मेयर और सीएम योगी के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करने दिल्ली जा रहे थे लेकिन चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ के चलते ये मुलाक़ात टाल दी गई है।

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करने और आगे की रणनीति बनाने के लिए यूपी बीजेपी के 14 मेयर सीएम योगी समेत दिल्ली जा रहे थे, दिल्ली के बाद ये सभी गुजरात जाने वाले थे लेकिन मुंबई में ‘ओखी’ को लेकर जारी एलर्ट के चलता इस मुलाक़ात को रोक दिया गया है।

पीएम मोदी से यूपी बीजेपी मेयरों की ये मुलाक़ात पीएम के सरकारी आवास पर होनी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमेठी नगर पंचायत और जायस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

राम मंदिर विवाद को लेकर SC में आज से सुनवाई, जानें अब तक क्या हुआ

मंगलवार को सीएम योगी के साथ वे पीएम आवास लोककल्याण भवन पर चाय के लिए जाएंगे। उनकी प्रधानमंत्री से लगभग 45 मिनट मुलाकात होगी। पीएम से मिलने के बाद सभी मेयर व नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली से सूरत चले जाएंगे। उनका गुजरात में तीन दिन चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है।

पीएम मोदी से राहुल का 7वां सवाल, मंहगाई को बनाया मुद्दा

पीएम से मुलाकात के बाद 12.30 बजे सभी मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष सूरत में प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ सीएम योगी भी सूरत जाएंगे। मुख्यमंत्री शाम को वापस लखनऊ आ जाएंगे। मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष 5, 6 और 7 दिसम्बर को गुजरात में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

LIVE TV