
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बृहस्पतिवार (9 अक्टूबर 2025) तड़के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा कृषि फार्म के पास नैनीताल हाईवे पर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इफ्तिखार अली उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान को एनकाउंटर में मार गिराया।
मुठभेड़ के दौरान SOG के हेड कांस्टेबल राहुल को गोली लगी, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाश का एक साथी फरार हो गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इफ्तिखार पर 19 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें 4 हत्या और डकैती के मामले शामिल हैं। वह 8 साल से फरार था, और पहले 50 हजार का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ का विवरण: मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इफ्तिखार भोजीपुरा क्षेत्र में छिपा है और जल्द स्थान बदलने की योजना बना रहा है। थाना पुलिस और SOG की टीमें पीछा करते हुए बिलवा कृषि फार्म के पास पहुंचीं। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इफ्तिखार को कई गोलियां लगीं, और वह मौके पर ही ढेर हो गया। घायल हेड कांस्टेबल राहुल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फरार साथी की तलाश जारी है।
मौके से बरामद सामग्री में बिना नंबर की एक बाइक, एक पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस और कुछ नकदी शामिल है। एसएसपी ने कहा, “यह सफल कार्रवाई अपराधियों के हौसले तोड़ने वाली है। जांच जारी है।”
अपराधी का इतिहास: बिथरी चैनपुर डकैती का मास्टरमाइंड
इफ्तिखार (उम्र 35 वर्ष, निवासी भोजीपुरा) 2024 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक डकैती कांड का मास्टरमाइंड था, जिसमें हत्या भी हुई थी। उसके खिलाफ बरेली समेत सात जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। वह कुख्यात गैंग का सदस्य था और हथियारों की तस्करी में भी लिप्त था। पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश की थी, और एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एनकाउंटर से इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की योजना
मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। एसएसपी ने कहा कि फरार साथी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह कार्रवाई यूपी पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा है, जो अपराधियों को सख्त संदेश देती है।