पीएम मोदी से राहुल का 7वां सवाल, मंहगाई को बनाया मुद्दा
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से “22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब” के तहत अपना 7वां सवाल पूछा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सातंवे सवाल में महंगाई का मुद्दा उठाते हुए पूछा, ‘बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?’
राहुल गांधी ने मंगलवार की सुबह एक ट्वीट करते हुए केंद्र शासन पर सवाल दागते हुए कहा, ‘जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई, GST सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो- महंगाई मार गई। बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?’
https://twitter.com/OfficeOfRG/status/937866256677400576
बता दें कि राहुल गांधी ने नौ दिसंबर को चुनाव होने तक हर रोज मोदी से एक सवाल पूछे जाने की रणनीति के तहत यह सवाल किया।
राहुल गांधी ने रविवार को राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर सवाल किया था। वहीं, शनिवार को उन्होंने राज्य के सरकारी स्कूलों द्वारा छात्रों से अत्यधिक फीस वसूलने को लेकर सवाल किया था।
गौरतलब है कि राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों के तहत चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत नौ दिसंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।