राजस्थान चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता उषा पुनिया ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को पार्टी छोड़ दी। वह राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। पुनिया 2003 से 2008 तक वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री रही थीं।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मदनलाल सैनी को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय ‘मिलने-जुलने’ का अड्डा बन गया है, जबकि सभी कार्य मुख्यमंत्री कार्यालय से किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘मामा’ के नेता से डरी महिला चिकित्सक का इस्तीफा, लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और आदर्शो से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन पिछले कुछ सालों से भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि ‘सरकार का सारा कामकाज सिर्फ मुख्यमंत्री कार्यालय बंगला न. 13 में सिमट गया है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली ट्रेन हादसे से नीतीश कुमार बेहद दुखी, कर दी बड़ी घोषणा
जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पुनिया ने कहा, “जाट नेताओं को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।” उन्होंने पत्र में कहा, “जाट समुदाय को लगता है कि उन्हें दरकिनार कर दिया गया है और इसलिए इस पार्टी के सदस्य बने रहना मुश्किल हो गया है।”
देखें वीडियो:-