BJP सांसद हेमा मालिनी के करीबी शख्स की कोरोना से मौत, इस तरह जताया उन्हें खोने का दुख

देश में कोरोना से हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिन पर दिन संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है जिसके कारण लोग बेहाल होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के चालीस साल पुराने निजी सचिव मार्कण्डेय मेहता (85) का बीते दिनों निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह कोरोना संक्रमित थे जिसके चलते उनकी अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी खुद हेमा मालिनी ने अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों के साथ साझा की। अपने सचिव की तस्वीर को साझ करते हुए हेमा मालिनी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।

यदि बात करें हेमा मालिनी के ट्वीट को तो उन्हेंने लिखा, “बेहद भारी मन से मेरे 40 साल से सहयोगी, मेरे सचिव मेहता जी को मैं विदाई दे रही हूं। जो कि बहुत मेहनती और काम के प्रति समर्पित थे। वो हमारे परिवार का हिस्सा थे और हमने उन्हें कोरोना संक्रमण की वजह से खो दिया। उनकी जगह कोई भर नहीं सकता।” इसी के साथ उन्होंने लिखा कि, ”हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी। वे हमारे परिवार के सदस्य थे। उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति थे। आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

LIVE TV